तेलांगना (Telangana): बसपा प्रदेश अध्यक्ष R S Pravin Kumar ने क्यों छोड़ी BSP ? - Nidar Sanvad

Loading

Loading

तेलांगना (Telangana): बसपा प्रदेश अध्यक्ष R S Pravin Kumar ने क्यों छोड़ी BSP ?

तेलंगाना BSP प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉक्टर आर एस प्रवीण कुमार R S Pravin Kumar ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। डॉ प्रवीण कुमार के फैसले के बाद बसपा में खलबली मची हुई है। तमाम बहुजन समाज पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया पर इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं कुछ लोग आरएस प्रवीन कुमार के समर्थन में लेख लिख रहे हैं तो वहीं कुछ बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़े दिल की नेता कह रहे हैं।

R S Pravin Kumar ने त्यागपत्र का कारण क्या बताया?

कल शनिवार शाम को ही आरएस प्रवीन कुमार ने सोशल मीडिया x के माध्यम से अपने त्यागपत्र की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में इंग्लिश और तेलुगु भाषा में अपने विचार रखें जिन्हें हम हिंदी में ट्रांसलेट करके आपको बता रहे हैं डॉ प्रवीण कुमार ने लिखा कि

ये भी पढ़े: धूम धाम से मनाई कांशीराम जंयती

“प्रिय बहुजन साथियों,मैं यह संदेश टाइप करने में असमर्थ हूं, लेकिन मुझे इसे वैसे भी टाइप करना होगा, क्योंकि अब नया रास्ता अपनाने का समय आ गया है।कृपया मुझे इस पोस्ट के लिए क्षमा करें और मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है।भारी मन से मैंने बहुजन समाज पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

मैं नहीं चाहता कि मेरे नेतृत्व में तेलंगाना में हाल के फैसलों (चाहे वे कितने भी जानकार क्यों न हों) के कारण इस महान पार्टी की छवि खराब हो।साथ ही मैं कुछ मूल सिद्धांतों और व्यक्तिगत चरित्र से भी समझौता नहीं करना चाहता।एक #स्वैरो के रूप में मैं किसी को दोष नहीं दूँगा और मैं उन लोगों को भी धोखा नहीं देना चाहता जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।

BSP (बसपा) समर्थक R.S. Pravin Kumar के स्तीफा पर क्या बोल रहे हैं?

बसपा समर्थक व बहुजन बुद्ध जीवी इस फैसले के बाद खुलकर अपने विचार तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रख रहे हैं। जिनमें से अधिकतर यूजर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को स्वाभिमानी और निस्वार्थ नेता बता रहे हैं। बसपा समर्थकों का साफ कहना है की पार्टी में चाहे कोई आए और कोई जाए वह हमेशा बसपा और बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हैं।

लोग कह रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो आदरणीय बहन जी ने आर एस प्रवीण कुमार के लिए क्या नहीं किया बसपा सुप्रीमो ने सबसे ज्यादा अधिकार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रवीण कुमार को ही दिए उन्हें तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जो आमतौर पर किसी भी प्रदेश अध्यक्ष को नहीं बनाया जाता है।कई लोग बहन जी के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए कह रहे हैं कि अब हमें वह समय याद आ रहा है जब बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और बहन जी के भतीजे आकाश आनंद को बहन जी द्वारा उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया उसे वक्त बहन जी पर आरोप लगा रहे थे कि बहन जी किसी और दलित नेता को मौका नहीं देती है लेकिन आर एस प्रवीण कुमार के इस स्थिति के बाद हमें बहन जी का फैसला सही लगा की कैसे कोई नेता एक सांसद के सीट के लिए व निजी स्वार्थ के लिए बहुजन महापुरुषों की विचारधारा व मिशन को भूल जाते हैं।

आरएस प्रवीन ने एक सीट के लिए बसपा को खत्म करने की साजिश रची

सोशल एक्टिविस्ट सूरज कुमार बौद्ध ने अपने एक पर पोस्ट में लिखा है कि “एक होता है गठबंधन करना और एक होता है सरेंडर करना। आर एस प्रवीण ने BRS के आगे सरेंडर कर दिया और महज एक सीट पर पूरे BSP को खत्म करने की साजिश रची। बहन जी ने समय रहते इसे भांप लिया।उनका बस एक ही लक्ष्य था- नगरकुर्नूल सीट से सांसद बनना। इसके लिए BSP की बलि ही क्यों न चढ़ानी पड़े।”

ये भी पढ़े: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) क्या है? अब आगे क्या होगा?

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी किया बहन जी का समर्थन

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन विचारक के शब्द मौर्य ने बहन जी की तरफदारी करते हुए इस फैसले पर लिखा है कि”कोई नेता अपनी पार्टी को बिना विश्वास मे लिए अपनी मर्जी से गठबंधन कर ले और स्वयं ही प्रत्याशी भी तय कर ले तो कोई भी पार्टी उसकी आरती नही उतारेगी.!”

जिस प्रकार से चुनाव तारीख के फैसला होने के बाद एक का एक आरएस प्रवीन कुमार का बसपा से इस्तीफा देने का फैसला सामने आया उसने पूरे देश की राजनीति को चौंका दिया है। सबके मन में अब सवाल यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने आर एस प्राइवेट कुमार को बर्खास्त किया है या खुद आरएस प्रवीन कुमार ने बसपा से इस्तीफा दिया है तो साथियों आपको बता दें जिस प्रकार की खबरें सामने आ रही है उससे तो साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि खुद आरएस प्रवीन कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

ये भी पढ़े: जानिए आपके क्षेत्र में चुनाव कब होंगे?

खबर यह भी आ रही है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो खुद की इच्छा ना होते हुए भी प्रवीण कुमार के कहने पर BRS से गठबंधन भी किया।इस गठबंधन में बसपा को दो सीट मिली जिसमें से एक रिजर्व सीट व दूसरी सीट हैदराबाद शहर की थी जहां पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का दबदबा है तो अगर साफ-साफ कहें तो केवल एक सीट बसपा को गठबंधन में मिली लेकिन इसके बावजूद भी प्रवीण कुमार के कहने पर बहन जी ने BRS से गठबंधन कर लिया। लेकिन बात बिगड़ने का कारण यह रहा कि जो आरक्षित सीट बसपा को गठबंधन में मिली, उस सीट से आरएस प्रवीन कुमार खुद चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती चाहती थी कि इस सीट से कोई और चुनाव लड़े यही मुख्य कारण आर एस प्रवीण कुमार के इस्तीफा का रहा।

तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा?साथियों अभी तेलंगाना के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द तेलंगाना का नया प्रदेश अध्यक्ष बसपा सुप्रीमों मायावती द्वारा नियुक्त किया जा सकता है और गठबंधन को लेकर भी अटकले चल रही हैं। अब देखना यह है कि यह गठबंधन तेलंगाना में बना रहता है या यह भी टूट जाता है।साथियों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी? अपने विचार हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इस खबर पर आप क्या सोचते हैं यह भी हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों में शेयर जरूर करें।

One thought on “तेलांगना (Telangana): बसपा प्रदेश अध्यक्ष R S Pravin Kumar ने क्यों छोड़ी BSP ?

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading