R S Pravin Kumar के BSP छोड़ने पर Akash Anand ने ये क्या कह दिया? - Nidar Sanvad

Loading

Loading

R S Pravin Kumar के BSP छोड़ने पर Akash Anand ने ये क्या कह दिया?

डॉ आर एस प्रवीण कुमार ( Dr.R S Pravin Kumar) का बसपा प्रदेश अध्यक्ष तेलांगना से इस्तीफा देने के बाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है।
कल शाम को ही आर एस प्रवीण कुमार ( Dr.R S Pravin Kumar) द्वारा मीडिया में बयान आया कि बीजेपी के दबाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने BRS से गठबंधन तोड़ दिया जिसके चलते मैंने ( Dr.R S Pravin Kumar) बसपा छोड़ी है। इस बयान पर खेद व्यक्त करते हुए बसपा (BSP) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ( Akash Anand) ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

आरएस प्रवीन कुमार ( Dr.R S Pravin Kumar) ने बसपा( BSP) पर क्या आरोप लगाए?


प्रवीण कुमार ने कहा कि बसपा की तेलंगाना यून‍िट ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) के नेतृत्व वाली पार्टी बीआरएस के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने बताया क‍ि पार्टी (बसपा) की नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) या विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ जाने की नहीं है, लेकिन अचानक बीजेपी ने हमारी पार्टी को (बीआरएस के साथ) गठबंधन खत्म करने के लिए मजबूर कर दिया है. बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने की साजिश रची है.

Rs Pravin Kumar के बयान पर आकाश आनंद ने क्या कहा?

मीडिया में आर एस प्रवीण के बयान आने के बाद सोशल मीडिया एक्सपर्ट बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपना बयान साझा किया है उन्होंने लिखा है कि

मीडिया में आए @RSPraveenSwaero के बयान को सुनकर काफी दुख हुआ।

बीएसपी का कैडर और सभी पदाधिकारी भलीभांति जानते हैं कि गठबंधन का फैसला हो या उम्मीदवार, सभी फैसले की सूचना बहन जी खुद मीडिया को देती हैं। लेकिन तेलंगाना के मामले में जिस तरह से प्रवीन जी ने अपरिपक्वता का परिचय दिया है वो पार्टी की नीतियों और कार्यशैली के खिलाफ है।

संविधान बदलने की बात करने वाली पार्टी से बीएसपी का गठबंधन बाबा साहेब के मिशन के खिलाफ है। भाजपा के दबाव में गठबंधन तोड़ना तो दूर बीएसपी के लोग ऐसे लोगों से बातचीत भी करना पसंद नहीं करते हैं।

प्रवीण जी और यूपी के एक युवा साथी भी दलित राजनीति के विरोधियों की साजिश का शिकार हो गए और संविधान विरोधियों के झाँसे में आ गये। लेकिन बीएसपी के लोग बहुत समझदार है, वो इन संविधान विरोधी लोगों की साज़िशों को अच्छे से समझते है और कभी भी इनके झाँसे में आने वाले नहीं है।”

One thought on “R S Pravin Kumar के BSP छोड़ने पर Akash Anand ने ये क्या कह दिया?

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading