समय पर दूल्हा (बारात) न पहुंचने पर भाई से की शादी mukhya mantri samhuhik Vivah yojna

Loading

Loading

समय पर दूल्हा (बारात) न पहुंचने पर भाई से की शादी mukhya mantri samhuhik Vivah yojna

UP: महाराजगंज जनपद में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना (mukhya mantri samhuhik Vivah yojna) का फायदा लेने बहन ने भाई से की शादी। मामला सामने आने के बाद पूरे सिस्टम की धज्जियां उड़ गई।

Mukhya Mantri Samhuhik Vivah Yojna के तहत रीति- रिवाज से हुई शादी

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र की एक युवती द्वारा भी सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन किया गया। समाज कल्याण और विकास विभाग की देखरेख में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के तहत महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 5 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूर्ण रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई।

Mukhya Mantri Samhuhik Vivah Yojna में समय पर दूल्हा (बारात) न पहुंचने पर भाई से की शादी

दरअसल पूरा मामला ये है कि UP : महाराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान पाने के लालच में बहन ने भाई के ही साथ सात फेरे ले लिए। मामला उजागर होने के बाद अब समाज कल्याण विभाग अपनी कमियां लाभार्थी पर थोपकर नोटिस और रिकवरी में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की शदीशुदा युवती द्वारा भी सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन किया

ये भी पढ़े : मोदी के संसदीय क्षेत्र में पार्षद को बंधक बनाया

गया।जांच पड़ताल के बाद युवती और उसके पति को भी 5 मार्च को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उसका पति नहीं आया।आनन-फानन में अधिकारियों और बिचौलियों ने पति की जगह उसके भाई को ही मंडप में बैठा दिया।भाई-बहन के साथ सात फेरे भी करा दिए.. मामला सामने आने के बाद समाज कल्याण और विकास विभाग की कलई खुल गई। अब पैसे की रिकवरी की तैयारी है।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading