Mobile Charging के दौरान Short Circuit से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत - Nidar Sanvad

Loading

Loading

Mobile Charging के दौरान Short Circuit से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

Mobile Charging के दौरान Short Circuit से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

मेरठ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घर मे शॉर्ट सर्किट होने से चार्जिंग पर लगा मोबाइल फट गया और तेज धमाके के साथ उस घर के कमरे में आग लग गई। आग में झुलसे 3 बच्चों की मौत की दुखद ख़बर सामने आई है जबकि दंपती समेत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेरठ के मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे मजदूर के घर में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल में धमाका हो गया और कमरे में आग लग गई। कमरे में मौजूद चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। बच्चों को बचाने पहुंचे दंपती भी झुलस गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी को पहले निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल में भर्ती कराया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई है। बाकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मूल रुप से मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी (41) मजदूरी करता है। पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहता है।

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम बच्चे कमरे में खेल रहे थे। कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए थे और बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों में आग लगने से मोबाइल में धमाका हुआ और बेड में आग लग गई।

वहीं, आग से घिरे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। धमाके व बच्चों का शोर सुनकर जॉनी व बबीता रसोई से कमरे की ओर दौड़े। दोनों ने बच्चों को आग से झुलसी हालत में बाहर निकाला। बच्चों को बचाने के दौरान बबीता व जॉनी भी बुरी तरह झुलस गए। जॉनी के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading