बिजनौर, उत्तर प्रदेश: धार्मिक नारा लगाकर मुस्लिम युवतियों पर जबरन होली का रंग डालने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवा राहगीर मुस्लिम युवतियों पर जब रंगोली का रंग लगा रहे है । बाइक पर बैठी यह दो युवतियां एक युवक के साथ कहीं जा रही होती है तो इन रास्ते में रुक कर होली खेल रहे कुछ लोगों का समूह रास्ते में घेर लेता है और इन पर जबरन होली के रंग लगाते हैं।
इस मामले में बिजनौर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है। बिजनौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिजनौर SP ने Video में दिख रहे लड़कों को पहचानने का निर्देश CO से कहा है कि वो पीड़ित फैमिली से एप्लिकेशन लेकर FIR दर्ज करें और इस केस का खुद सुपरविजन करें।