भोजपुरी गायिका Neha Singh Rathore ने BJP सांसद Manoj Tiwari को छिछोरा क्यों कहा?

Loading

Loading

भोजपुरी गायिका Neha Singh Rathore ने BJP सांसद Manoj Tiwari को छिछोरा क्यों कहा?

BJP की मोदी सरकार को अपने गानों के माध्यम से घेरने से जानने भोजपुरी गायिका Neha Singh Rathore ने एक बार फ़िर BJP सांसद Manoj Tiwari को उनके गानों पर घेरकर BJP पर निशाना साधा है। “आगे से डालब पीछे से डालबन छोड़ब अगाड़ी पिछाड़ी” गाने की वीडियो क्लिप X पर साझा कर Manoj Tiwari को छिछोरा कहा है।

Neha Singh Rathore ने BJP सांसद Manoj Tiwari पर क्या आरोप लगाया है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाए व फिल्माए गए एक भोजपुरी गाने की वीडियो क्लिप साझा कर नेहा सिंह राठौड़ ( Neha Singh Rathore) ने लिखा है कि “

आगे से डालब
पीछे से डालब
न छोड़ब अगाड़ी पिछाड़ी

गायक-मनोज तिवारी

डियर मोदीजी का परिवार, क्या ये गीत आप अपने असली परिवार के साथ सुन सकते हैं?

अगर नहीं सुन सकते तो कहिए कि आपके प्रिय सांसद मनोज तिवारी जी एक निर्लज्ज और छिछोरे गायक हैं.

अब मुझे गालियाँ देना बंद कीजिए और जाकर अपने चौकीदार उर्फ़ चंदा मामा से पूछिये कि इन पर समाज में अश्लीलता फैलाने का मुक़दमा कब दर्ज होगा?

ये बेटी बचाएँगे! आक थू!”

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading