Akhilesh Yadav को Loksabha election 2024 से पहले एक और झटका। Pallvi Patel से टूटा गठबंधन - Nidar Sanvad

Loading

Loading

Akhilesh Yadav को Loksabha election 2024 से पहले एक और झटका। Pallvi Patel से टूटा गठबंधन

Akhilesh Yadav को Loksabha election 2024 से पहले एक और झटका। Pallvi Patel से टूटा गठबंधन – Loksabha Chunav 2024 से पहले इंडिया गठबंधन ( INDIA AILAINCE) को एक और तगड़ा झटका लगा है। खुद अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने किया गठबंधन तोड़ने का एलान।

गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा- ‘2022 में अपना दल (कमेरावादी) से हमारा गठबंधन था जो अब टूट गया है। हमारे साथ असली लोकदल है।’ इससे पहले 20 मार्च को पल्‍लवी पटेल की पार्टी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर तीन लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवार उतारने की घोषणा की गई थी। तब ही राजनीतिक हलकों में इस गठबंधन के टूटने की चर्चा तेज हो गई थी। पल्लवी पटेल ने कहा था कि हमने अपना निर्णय I.N.D.I.A. गठबंधन के सामने रख दिया। हमें फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर की सीटें चाहिए।

Akhilesh Yadav पर लग रहे ये आरोप

कुछ महीने पहले पहले जयंत चौधरी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय लोकदल भी चुनाव से ठीक पहले पाला बदलकर एनडीए के खेमे में शामिल हो चुका है। अब ओमप्रकाश राजभर , दारा सिंह चौहान , संजय चौहान , केशवदेव मौर्य और अब अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने भी छोड़ा अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है। ये सभी नेता पिछड़े समाज से आते हैं , PDA की बात करने वाली सपा क्यों पिछड़े समाज के नेताओ को हिस्सेदारी नही दे रही है जो इनका साथ छोड़ रहे हैं ?

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading