Ujjain: महाकाल मंदिर Mahakal Mandir में बड़ा हादसा। मुख्य पुजारी सहित 13 झुलसे। ये हैं पूरा मामला। Ujjain महाकाल मंदिर में सोमवार की सुबह हो रही भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा होने की ख़बर सामने आई है जहां आरती के दौरान बड़ी संख्या में मंदिर में भक्त मौजूद थे। आरती के बाद गुलाल उड़ाते ही आग लग गई। इस आग में मुख्य पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंदिर में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा और चिंतामन गेहलोत सहित अन्य कई लोग घायल हो गए।
Mahakal Mandir में मौजूद क्या बोले?
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई. उधर, रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे. इनमें भी आग फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए थे. इस मामले में कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक कमेटी इसकी जांच करेगी।
Ujjain कलेक्टर नीरज कुमार का बयान आया सामने
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भस्म आरती के दौरान गुलाल का भी प्रयोग किया जाता है. भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह के अंदर कपूर की आज भभक गई थी, जिसे अंदर मौजूद 13 पुजारी झुलस गए हैं. जिला अस्पताल में वह लोग भर्ती हैं उनका इलाज किया जा रहा है. ज्यादा गहरे घाव नहीं हैं, सभी स्टेबल हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मंदिर में दर्शन सुचारू रूप से चालू है. मंदिर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.