अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने उड़ाया स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya का मजाक
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश का राजनीतिक माहौल अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे मौका पर कई नेताओं की विवादित बयान आना स्वाभिक है। मगर आज मीडिया द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav से पूछे एक सवाल के जवाब ने तो राजनीतिक माहौल का पारा और गरमा दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya पर क्या बोले Akhilesh Yadav अखिलेश यादव
दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने अखिलेश यादव से पूछा कि सुनने में आ रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आपसे संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि “वो (स्वामी प्रसाद मौर्य) हमारी पार्टी कब छोड़ गए, छोड़ गए?… नहीं, हमारी पार्टी कब छोड़ गए? छोड़ गए! अरे मुझे नहीं पता (हंसते हुए)। नहीं-नहीं मुझे पता नहीं है मेरी जानकारी में नहीं है।”
Akhilesh Yadav अखिलेश यादव को घर रहे Swami Prasad Maurya समर्थक
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया के तमाम यूजर जो स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक हैं वह विभिन्न पोस्ट के माध्यम से लिखकर अखिलेश यादव को घर रहे हैं।
सुनीता सिद्धार्थ नाम की यूजर अखिलेश यादव के इस बयान की वीडियो क्लिप शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखती है कि “अखिलेश यादव जी इतने बडके नेता है और स्वामी प्रसाद मौर्य जी इतने छोटे कि अखिलेश जी को नहीं पता कि मोर्या जी कब पार्टी छोड़ कर चले गए। गजब”
स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya ने हाल ही में बनाई है पार्टी
ज्ञात हो के अभी पिछले दिनों ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी samajvadi party के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देकर अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ( Rastriya Shoshit Samaj Party) बनाई हैं। जिसके नाम की घोषणा के अवसर पर दिल्ली में स्वामी मौर्य ने तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा राजनीतिक आयोजन किया था जिसमें पूरे देश भर के उनके पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे।