NEET की तैयारी कर रही Shipuri की छात्रा को किडनैप किया।पिता से Whatsapp पर मांगी 30 लाख़ रुपए की फिरौती। शिवपुरी Shivpuri (MP) के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रघुवीर बैराड़ के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया है कि मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20 वर्ष) का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।
WhatsApp पर मांगी फिरौती
छात्रा राजस्थान के कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। इसी बीच बीते दिनों उसका अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण के 48 घंटे बाद बच्ची के पिता से संपर्क किया और 30 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की. लड़की के रस्सी से बांधकर रखने की फोटो भी भेजे।पिता रघुबीर खबर लगते ही कोटा पहुंचे और थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अपहरणकर्ताओं ने भेजी बैंक खाते की डिटेल्स
अपहरण करके मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा है अगर इतने खाते में नहीं भेजने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की राजस्थान सीएम से बात
केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान के सीएम से की बात है। इस मामले में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस घटना के बाद अपहृत छात्रा के पिता से बात की। उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से उनकी बात हुई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के परिवारजनों से बातचीत में विश्वास दिलाया कि राजस्थान की पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी। वह भी इस मामले में लगातार सीएम सहित वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हैं।
जयपुर रेल्वे स्टेशन पर दो युवकों के साथ मिला सीसीटीवी फुटेज
NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में जयपुर से बड़ी लीड मिली है। युवती को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है।
पुलिस ने रखी 20 हजार की इनाम
18 मार्च का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कोटा पुलिस भी जयपुर जांच करने पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। कोटा एसपी ने लड़की की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
परिवारजनों ने जताई एक युवक पर आशंका
कोटा से छात्रा के अपहरण के बाद इस मामले में परिवारजनों ने कुछ युवकों पर शंका जाहिर की है। छात्रा के पिता ने बताया है कि दो साल पहले बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरिया खेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ ने बेटी को परेशान किया था। इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के नंबर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों से उसे धमकी मिलने लगी थी। तब मैंने बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। इसके बाद बेटी 6 महीने तक शिवपुरी में रही। इसके बाद उसे कोटा भेजा गया था।