Sheopur: Baroda Road पर वाहनों की सघन चैकिंग। 20 हजार 500 रूपये जुर्माना, दो वाहनों को किया जब्त। - Nidar Sanvad

Loading

Loading

Sheopur: Baroda Road पर वाहनों की सघन चैकिंग। 20 हजार 500 रूपये जुर्माना, दो वाहनों को किया जब्त।

Sheopur: Baroda Road पर वाहनों की सघन चैकिंग। 20 हजार 500 रूपये जुर्माना, दो वाहनों को किया जब्त।

Sheopur: Baroda Road पर परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण सहिंता के दौरान अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी श्योपुर श्री आर एस चिकवा द्वारा श्योपुर बड़ोदा मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत शहर में संचालित ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा की चेकिंग की गई एवं ऑटो चालकों को हिदायत दी गई की वैध दस्तावेज होने पर ही अपनी वाहनों का संचालन किया जाये, चेकिंग के दौरान अवैध हथियार, अवैध नगदी, अनाधिकृत हूटर, बैनर, ब्लैक फिल्म के साथ अन्य दस्तावेजों की जाँच की गई, चेकिंग के दौरान वाहनों पर पदनाम प्लेट, एवं एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट आदि की जाँच की गई,।

इस कार्यवाही के दौरान 50 वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई, उन में से 15 वाहनों पर चलानी कार्यवाही के रूप में 20 हजार 500 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया, एवं दो वाहन जप्त किये गए, जिसमे से एक वाहन को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में ओर एक वाहन को बड़ोदा थाने में सुरक्षित रखा गया है। वाहन चालकों को निर्देशित किया गया की वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करे, एवं आचार सहिंता के दौरान वाहनों पर अनाधिकृत हूटर, बैनर, पदनाम प्लेट आदि ना लगाए, अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध चेकिंग कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading