आधार, आयुष्मान सेचुरेंशन के लिए कार्य करें-कलेक्टर पीएम जनमन के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा पीएम जनमन योजना अंतर्गत आधार एवं आयुष्मान कार्ड सेचुरेंशन के लिए पंचायतवार नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि आवंटित पंचायतो एवं ग्रामों में शत प्रतिशत हितग्राहियों के आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण किया जायें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि अधिकतर लोगों के आधार एवं आयुष्मान योजना के तहत बनाये जा चुके है। शेष लोगों की लाइन लिस्टिंग कर कारण अंकित करें, यदि तकनीकी कारण है तो ई-गर्वेनेस मैनेजर श्री धमेन्द्र मीणा से संपर्क कर कठिनाईयो को दूर किया जायें।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराये जाने पर जनपद विजयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडरीकलां में पदस्थ पंचायत सचिव श्रीमती रानी श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने नोडल अधिकारियों की पंचायतवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन लोगों के आधार कार्ड नही बने है, उनके आधार कार्ड बनवाये जायें, ऐसे आधार ऑपरेटर जो निर्धारित समय पर गांव में उपस्थित नही हो रहे है, उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही की जायें। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना के तहत शत प्रतिशत सहरिया समुदाय के लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी मॉनीटरिंग के लिए पंचायतवार 44 नोडल अधिकारी बनाये गये है।