Sheopur : इस गांव में होगा बाबा साहब डॉ अंबेकर पार्क का भव्य निर्माण, इतने लाख रुपए किए समाज ने इक्कठे।

Loading

Loading

Sheopur : इस गांव में होगा बाबा साहब डॉ अंबेकर पार्क का भव्य निर्माण, इतने लाख रुपए किए समाज ने इक्कठे।

Sheopur: इस गांव में होगा बाबा साहब डॉ अंबेकर पार्क का भव्य निर्माण, इतने लाख रुपए किए समाज ने इक्कठे।

बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुजन समाज में खासकर जाटव समाज में काफी उत्सकता हैं। इस बात को पूरा देश भली भांति जानता है। आने वाली पीढ़ियां भी बाबा साहब के विचारों को जान सके, समझ सके। इसी क्रम में श्योपुर जिले के वीरपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बड्डन,सुठारा,मिलावली, चैनपुर के सभी ग्रामवासीयों व ढोढर क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने ग्राम बड्डन में मौजूदा आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की नवीन प्रतिमा व उसके निर्माण करना का फैसला लिया हैं।

अम्बेडकर पार्क निर्माण समित का किया गठन –

अम्बेडकर पार्क को मूर्ति रुप देने के लिए दिनांक 25 दिसंबर 2024 को लाखनसिंह मौर्य जी को नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र जाटव को उपाध्यक्ष , विजय सिंह को कोषाध्यक्ष, पूरन जाटव को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया । इसके अलावा बड्डन,सुठारा,मिलावली, चैनपुर में से प्रत्येक गांव से 2 लोगों को मार्गदर्शक चुना गया है।

शिक्षक, जनप्रतिनिधि व अन्य कर्मचारियों की पहल लाई रंग

विदित हो कि इस पार्क के विकास के लिए कई सामाजिक अवसरों पर शिक्षक व अन्य शासकीय कर्मचारियों ने समय-समय पर पहल की जिसके फलस्वरूप दिनांक 25 दिसंबर को जगन्नाथ राय शिक्षक, नरेश टैगोर जनपद

विज्ञापन

सदस्य, ब्रजमोहन मौर्य पत्रकार,जगमोहन शिक्षक, भंता टैगोर शिक्षक, भीष्म कौशल शिक्षक, राजेंद्र जाटव शिक्षक चक्क, प्रदीप चकोटिया शिक्षक बीरपुर, गंगाधर जाटव जिला अध्यक्ष बसपा,हरविलास नेताजी, सगर पटवारी, राममूर्त कैमोर शिक्षक , उम्मेद सोलंकी शिक्षक व रामलखन जाटव शिक्षक, मुंशी जाटव शिक्षक व श्रीपाल जाटव शिक्षक आदि के समक्ष सर्वसहमति व सबके सहयोग से आंबेडकर पार्क को विकसित करने का फैसला समित द्वारा लिया गया है।

कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर किया आर्थिक सहयोग

अम्बेडकर पार्क के विकास में आर्थिक सहयोग करने वालों की सूची इस प्रकार है।

क्र.दानदाताराशि रुपयो मेंपद व पता
1श्री श्रीपाल जाटव25000 रु शिक्षक
2श्री मुंशी जाटव25000 रु शिक्षक ग्राम सुठारा
3श्री रामलखन जाटव 21000 रु शिक्षक सुठारा
4

5
श्री राममूर्ति कैमोर

श्री नरेश टैगोर ( तहसील)
21000 रु

21000 रु
शिक्षक , ढोढर

जनपद सदस्य, ढोढर
6श्री प्रभुलालजाटव15000 रुशिक्षक , ढोढर
7श्री सामलिया पटेल 11000 रुग्राम मिलावली
8श्री बृजमोहन मौर्य11000 रुपत्रकार कैलारस हाल ढोढर
9श्री धर्मेंद्र नेताजी 11000 रुसामाजिक कार्यकर्ता, चैनपुर
10श्री रामपाल जी 11000 रुग्राम चैनपुर
11श्री विजय सिंह जी 5100 रुसुठारा
12श्री रामहेत पटेल5100 रुचैनपुर
13श्री लक्खू राम 5000 रुबड्डन
14श्री हरिविलास नेताजी 5000 रुखोजीपुरा
15श्री राजेंद्र जाटव 5000 रुअधीक्षक, बीरपुर
16श्री श्याम सिंह खरे 5000 रुशिक्षक, भोपाल
17श्री जगन्नाथ प्रशाद राय5000 रुशिक्षक, सबलगढ़ हाल ढोढर
18श्री प्रदीप चकोटिया3100 रुशिक्षक , बीरपुर
19श्री पूरन जाटव2100 रु बड्डन
20श्री कान्हा नेताजी2100 रु बड्डन
21श्री भगवती पटेल 2100 रु बड्डन
22श्री मोहर सिंह2100 रुचैनपुर
23श्री जीवन लाल नेता जी2100 रुचैनपुर
24श्री देवेंद्र कुमार जाटव 2500 रुचैनपुर
25श्री नंदलाल 2100 रुचैनपुर
26श्री कल्लूराम2100 रुचैनपुर
27श्री प्रकाश2100 रुचैनपुर
28श्री रामबाबू3100 रु.सुठारा
29श्री पूरन लाल2100 रुसुठारा
30श्री केवल2100 रुसुठारा



31

32

33

34


श्री सतीश

श्री मूलाराम जी

श्री प्रभुलाल साहेब जी

श्री सोनू कौशल जी


2100 रु

2100 रु

2100 रु

2100 रु

सुठारा

सुठारा

माधो का डेरा

खोजीपुरा

इनके अलावा कई सैकड़ों लोगों ने अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग किया।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading