साली से प्यार करने पर भाई ने कर दी भाई की हत्या, हत्यारे ने ही कर दिया अंतिम संस्कार। - Nidar Sanvad

Loading

Loading

साली से प्यार करने पर भाई ने कर दी भाई की हत्या, हत्यारे ने ही कर दिया अंतिम संस्कार।

Uttar Pradesh: Saifai साली से प्यार करने पर भाई ने कर दी भाई की हत्या, हत्यारे ने ही कर दिया अंतिम संस्कार: सैफई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक सगे भाई की सगे भाई ने निर्मम हत्या कर दी है हत्या के पीछे का कारण अपने भाई की शाली से प्यार करना बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सैफई से एक रिश्ते को कलंकित कर दिया । सगे भाई ने भाई की ट्रैक्टर से कुचल कर की निर्मम हत्या कर दी। जुर्म सिर्फ इतना था कि भाई उसकी साली यानी अपनी भाभी की बहन से प्यार करता था।

वह उससे शादी करना चाहता था। लेवल इतना ही नहीं ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मृतक विवेक के भाई ने ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक की बहन आशा ने थाने पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद मामला प्रकाश में आया।

ये मामला शिकायत थाना घिरोर के ग्राम तारपुर का है। जहां विवेक अपने भाई के शाली यानी अपनी भाभी की बहन से प्यार करता था और शादी करना चाहता था। लेकिन यह बात उसके भाई को नागवार गुजरा। उसने विवेक की ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद चुपचाप अंतिम संस्कार भी कर दिया। यह मामला प्रकाश में तब आया जब मृतक की बहन थाने में आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading