श्योपुर: दबंगों ने किया दलितों का रास्ता बंद,मवेशियों को नहीं पिलाने देते नदी से पानी पीड़ित ग्रामीणों ने कई बार लगाई न्याय की गुहार,अफसर भी करने लगे हैं मामले को नजर अंदाज।
मध्य प्रदेश, श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भूरेड़ी से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने दलितों के साथ जातिवाद की सारी हदें पार कर दी।
जातिवाद के साथ-साथ इस मामले ने ग्राम पंचायत में हुए झूठ विकास की भी पोल खोल के रखदी हैं।
क्या है पूरा मांमला ?
वीरपुर तहसील के ग्राम भूरेड़ी के दलितों का आरोप है कि, ग्राम पंचायत भूरेड़ी में कोई भी विकाश कार्य जनहित के लिए ना करते हुए। सरकारी पैसे का बंदरबाट करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हद तो तब हो गई की जब सरकारी पैसे का बंदरवाट करने के लिए सरकारी रास्ते पर पुलिया निमार्ण कराने के बाद कुछ रसूखखोरों ने सरकारी रास्ता ही नुकीले तार लगाकर बंद कर दिया। जिससे ग्रामीण दलितों के साथ-साथ पूरे गांव के लोग भी अपने मवेशियों को नदी में चराने व नहाने, पिलाने के लिए परेशान हैं।
इस रास्ता रोकने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है निडर संवाद ने जब इस वीडियो के बारे में ग्रामीणों से जाना तब उन्होंने बताया कि हमने इस रास्ते रोकने के मामले को कई बार अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अभी तक इससे संबंधित कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं हुई है इस वीडियो में क्षेत्र के पटवारी मौजूद है क्षेत्र के पटवारी के सामने भी रसूकखोरो ने रास्ता खोलने से साफ मना कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने यह आम रास्ता बंद किया है। वो मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की बिरादरी से आते हैं। और इसी बात का रोब रास्ता रोकने वालों को है और वह कई बार धमकी भी देते हैं जो करना है वह कर लो यह रास्ता नहीं खुलेगा।