UP: मुज्जफरनगर में Police Constable ने की Govt. Teacher की हत्या: यूपी पुलिस के सिपाही चन्द्र प्रकाश ने गोली मारकर शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार (Dharmendra Kumar) को मौत के घाट उतारा। घटना 17-18 मार्च की रात के करीब 1: 45 मिनट की बताई जा रही है।
यूपी बोर्ड की 10th Class की कांपिया जमा करने आया Teacher
पुलिस द्वारा मीडिया में दिए बयान के अनुसार मृतक शिक्षक अपने साथी शिक्षकों के साथ जनपद वाराणसी से 10 वी कक्षा की कांपिया जमा करने दिनांक 14 मार्च को चले।
ये भी पढ़े : चन्द्रशेखर आज़ाद का संसद जाने का सपना धराशाई रह गया।
इस दल में 2 अध्यापक, 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व दो पुलिस कर्मचारी जिसमें एक head constable व एक sub Inspector तैनात आए थे।
Teacher द्वारा तंबाकू न देना हत्या का कारण!
पुलिस द्वारा मीडिया में दिए बयान अनुसार कॉपी जमा करने आए सभी कर्मचारी ST inter College का गेट बंद होने के कारण सभी कॉलेज के बाहर गाड़ी में आराम कर रहे थे। रात को आराम करते वक्त ही हत्यारा पुलिस head constable चंद्र प्रकाश शराब के नशे में था और अध्यापक Dharmendra Kumar से बार बार तंबाकू मांग रहा था। अध्यापक द्वारा इसका विरोध करने पर। आरोपी Head constable चंद्र प्रकाश ने अपने कार्बाइन से अंधाधुंध फायर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचाने पर Doctors ने किया मृत घोषित
जब गोली लगे Teacher Dharmendra Kumar को अस्पताल पहुंचाया गया
ये भी पढ़े : महिला कॉन्स्टेबल से सीनियर अधिकारी करता रहा दुष्कर्म
जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिनके सब को मरचूरी में रखवाया गया है। मृतक अध्यापक मूलत: जनपद चंदौली का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुऐ मौका स्थल पर घटना की छान बीन शुरू कर दी है ।