Morena: कांग्रेस ने नीटू सिकरवार तो बसपा ने उद्योगपति रमेश गर्ग को बनाया उम्मीदवार
Morena Sheopur लोकसभा क्षेत्र में चुनावी दंगल त्रिकोणीय होने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने नीटू सिकरवार तो बसपा ने उद्योगपति रमेश गर्ग को बनाया है। भाजपा पहले ही अपना प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को बना चुकी है।
Morena लोकसभा क्षेत्र में कुल करीब 20 लाख मतदाता हैं। जिसमें से 14-15 लाख के करीब मत डाले जाएंगे। जो भी प्रत्याशी 6 लाख से ऊपर मत ले आता है उसकी जीत सुनिश्चित है।
Morena लोकसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरण क्या हैं?
Morena लोकसभा में करीब 25 प्रतिशत वोट अनुसूचित जाति का है जिसमें से अकेले 3 लाख 50 हज़ार वोट अकेले जाटव समाज का है। इसके वाद सबसे महत्वपूर्ण वोट कुशवाह, क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज प्रत्येक का लगभाग 1 लाख 50 हज़ार है। 1-1 लाख के क़रीब आदिवासी व रावत (मीणा) व अग्रवाल समाज का वोट है, 50 हजार मुस्लिम समाज का वोट है।
आदिवासी व मुस्लिम समाज का वोट लेने वाला प्रत्याशी ही पहुंचेगा दिल्ली
Morena लोकसभा क्षेत्र के समीकरण कुछ ऐसे बन रहे हैं। अग्रवाल, जाटव समाज का 90 प्रतिशत वोट बसपा को, क्षत्रीय समाज का वोट कांग्रेस-भाजपा को 50-50 % , ब्राह्मण समाज का वोट भी तीनों मुख्य दलों में बट सकता है। इनके बाद मुख्य महत्वपूर्ण वोट कुशवाह और मीणा समाज का वोट भी एक ही दल को नहीं जाएगा।
मुस्लिम समाज कांग्रेस या बसपा जो भी प्रत्याशी भाजपा को हराने की स्थित में होगा उसके लिए देगा, आदिवासी समाज का वोट इस बार बसपा को जा सकता है क्योंकि आदिवासी समाज अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रहे हैं विजयपुर विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज के प्रत्याशी मुकेश मलोहत्रा 45000 हज़ार वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे। ऐसे में बसपा अगर आदिवासी समाज के साथ ताल मेल बिठाती है तो आदिवासी समाज का वॉट बसपा को मिल सकता है। और मुस्लिम आदिवासी समाज का वोट ही निर्णायक भूमिका में है। ये वोट जिस पार्टी को जायेगा वही उम्मीदवार दिल्ली पहुंचेगा।