मायावती Mayawati को Keshav Dev Maurya ( Mahan Dal) का खुला समर्थन। भले ही बहन जी मुझे गाली दें। लेकिन हम BSP को जिताने का काम करेंगे।एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Mahan Dal) कह रहे हैं कि भले ही बहन जी मुझे गाली दें। लेकिन हम BSP को जिताने का काम करेंगे। मायावती Mayawati को केशव देव मौर्य ( Mahan Dal) खुला समर्थन देने की बात कर रहे हैं।
Swami Prasad Maurya और Keshav Prasad Maurya को कहा बेशर्म
केशव देव मॉर्निंग अप न्यूज के रिपोर्टर बात करते हुए कहा कि हम स्वामी प्रसाद मौर्य और केशव प्रसाद मौर्य की तरह बेशर्म होकर चुप नहीं रह सकते। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं लेकिन हम 2024 तक बसपा को खुला समर्थन देंगे। बहन जी विरोध भी करेंगे तो भी यह समर्थन जारी रहेगा। हमारा वादा पक्का संकल्प अटल है हम महान दल के कार्यकर्ता 2024 में बसपा को जिताने एड़ी चोटी एक कर देंगे। भले ही बहन जी उसे भला माने गाली दें।
2022 विधानसभा चुनाव में किया था सपा से गठबंधन
आपको बता दें कि केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya)ने विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया जिसमें केशव देव मौर्य की पार्टी महान दल को केवल दो सीट मिली जिन दोनों सीटों को महान दल हार गई। जबकि केशव देव मौर्य ने इस गठबंधन में 8 सीट मांगी थी।
अंबेडकरवादी नेता के रूप में जाने जाते है केशव देव मौर्य
केशव देव मौर्य अपनी पार्टी महान दल के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी बहुजन महापुरुषों की विचारधारा की बात करते हैं। केसव देव मौर्य ( Keshav Dev Maurya rya?लगातार भारत की बौद्ध सभ्यता को बढ़ावा देने की बात करते हैं जिसमें वह बहुजन नायकों व महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने की बात करते हुए दिखाई देते हैं।