Loksabha Chunav 2024:चुनाव आयोग ने की चुनाव तारीखों की घोषणा। आज शनिवार दो पर 3:00 बजे चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पिछली लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा था। और इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा 4 जून को परिणाम आएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहला चरण 19 अप्रैल को होगी और इसमें 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 07 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा। चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें 96 सीटों पर वोटिंग होगा। पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण में 01 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को नतीजे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।
चुनाव आयोग के सख्त निर्देश जात-धर्म के नाम पर ना मांगे वोट
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है चुनाव प्रचार के दौरान जाति-धर्म आधारित अपील न की जाए। इसके अलावा बच्चों का इस्तेमाल भी प्रचार में नहीं किया जाए सकेगा। प्रचार में निजी हमले न करें।
फैंक न्यूज़ रोकने नई वेबसाईट होगी जारी:
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही एक नई वेबसाइट लांच करने जा रहे हैं। इसमें मिथ बनाम रिएलिटी के बारे में बताया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि मिथ क्या है और उसकी सच्चाई क्या है।