ढोढर: डॉ. अंबेडकर जंयती पर होगा भव्य चल समारोह, राष्ट्रीय भीम मिशन गायिका मीना मोहन व उनकी टीम देंगी शानदार प्रस्तुति। - Nidar Sanvad

Loading

Loading

ढोढर: डॉ. अंबेडकर जंयती पर होगा भव्य चल समारोह, राष्ट्रीय भीम मिशन गायिका मीना मोहन व उनकी टीम देंगी शानदार प्रस्तुति।

ढोढर: डॉ. अंबेडकर जंयती पर होगा भव्य चल समारोह, राष्ट्रीय भीम मिशन गायिका मीना मोहन देंगी प्रस्तुति। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोढर,खोजीपुरा व हसीलपुर के ग्रामीणों ने किया भव्य समारोह का आयोजन।

सुबह 8 बजे से निकलेगा भीम जयंती चल समारोह

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी ब्रजमोहन मौर्य ने बताया कि इस बार ग्राम ढोढर, खोजीपुरा व हासिलपुर के समस्त ग्रामवासी ग्राम खोजिपुरा में सुबह 8 बजे एकत्रित होकर चल समारोह के रूप में ढोढर मैन बजार से होते हुऐ करीब 12 बजे तक ग्राम हासिलपुर पहुंचेगे जहां ये चल समारोह एक सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। जहां बाबा साहब के अनुआयी उनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे तथा समाज किस प्रकार से सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त हो, इन बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

प्रसादी वितरण व भोजन व्यवस्था की भी होगी समुचित व्यवस्था

बाबा साहब डॉ अंबेडकर जंयती में पधारे हुऐ सभी अनुयायियों के लिए ग्राम हासिल द्वारा समुचित भोजन व्यवस्था की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के आसपास के गावों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रोग्राम में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है। ढोढर कस्बे के आसपास जितने भी गांव के लोग हैं जो बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हैं इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो ताकि दिशा सत्व , भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का अयोजन सफल हो सके।

राष्ट्रीय भीम मिशन गायिका मीना मोहन देंगी शानदार प्रस्तुति

देश के कोने-कोने व कई प्रदेशों में अपनी गायिकी व कैडर के माध्यम से बहुजन महापुरुषों के संघर्ष व समाज पर किए उपकारों को जनता तक पहुंचाने वाली भीम मिशन गायिका मीना मोहन मौर्य अपनी शानदार प्रस्तुति देंगी, जिसमें तथागत भगवान बुद्ध, बाबा साहब, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले व अन्य महापुरूषों के जीवन व संघर्ष पर गीतों के माध्यम से बताया जाएगा। गायिका श्रीमती मीना मोहन मौर्य पेशे से एक शासकीय शिक्षिका हैं। जो लगातर अपनी गायिकी के माध्यम से अपने समाज को जागरूक करने का प्रयास करती हैं।

नोट: इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों, जानने वालों में शेयर जरूर करें।

भीम मिशन गायिका मीना मोहन द्वारा गाया गया एक शानदार भीम गीत

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading