BSP ने लोकसभा के ये 7 टिकट फाइनल किए। अकेले चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर कायम बासपा सुप्रीमों मातावती ने सियासी पारी खेलना शुरू कर दी है। बसपा की तरफ से इन 7 लोकसभा सीटों का टिकट फाइनल माना जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से ख़बर निकल कर सामने आ रही है कि बसपा नेबिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह प्रत्याशी घोषित, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खा, मुरादाबाद से इरफ़ान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा,अमरोहा से डॉ मुजाहिद हुसैन,सहारनपुर से मजीद अली के टिकट लगभग घोषित कर दिए हैं।
हालांकि कि अभी इन टिकटों पर अंतिम मोहर लगने की औपचारिकता मात्र रह गई है। ख़बरें सामने आ रही हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती मान्यवर साहब कांशीराम जयंती के अवसर पर इन नामों का एलान कर सकती है।इन सात प्रत्याशियों में से ही 5 प्रत्याशी बासपा द्वारा मुस्लिम समाज के उतारे जाने से इंडिया गठबंधन और भाजपा दोनों की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है। 5 मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर गठबंधन के लिए बनेंगे चुनौती खड़ी हो गई है।
BSP has finalized these 7 tickets for the Lok Sabha elections. According to sources, BSP has announced Chaudhary Virendra Singh as the candidate from Bijnor, Dara Singh Prajapati from Muzaffarnagar, Anis Ahmad Khan from Pilibhit, Irfan Saifi from Moradabad, Akil Ahmad Patta from Kannauj, Dr. Mujahid Hussain from Amroha, and Majid Ali from Saharanpur. However, the official confirmation is yet to be received for these candidates. It is speculated that BSP supremo Mayawati may announce these names on the occasion of Kanshi Ram Jayanti. Out of these seven candidates, five candidates from the Muslim community pose a challenge for both the Indian National Congress and BJP. The decision to field five Muslim candidates has created a tough situation for the alliance.