संत रविदास की आज 591 वी जयंती, मायावती ने दी बधाई। - Nidar Sanvad

Loading

Loading

संत रविदास की आज 591 वी जयंती, मायावती ने दी बधाई।

आज 14 फरवरी 2024 को संत शिरोमणि संत गुरु रविदास जी की 591 वी जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। दिल्ली के लाल किले पर भी आज उनके चाहने वाले रविदास जयंती मना रहे हैं जिसके मुख्य अतिथि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रपौत्र हैं। आज दिन भर यह कार्यक्रम चलेगा।तो वहीं दूसरी तरफ संत रविदास जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी x पर पोस्ट कर पूरे देश को रविदास जयंती की मंगल कामनाऐं दी हैं।

उन्होंने लिखा है कि ” ’’मन चंगा तो कठौती में गंगा’’ का लोगों को अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश-दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके उपदेशों को अपनाकर जीवन संवारने का आह्वान।उनका संदेश अपने कर्म से धर्म को, संकीर्ण राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ आदि के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत व जनसेवा के लिए समर्पन का है, जिसे भुला दिये जाने के कारण बहुजनों का जीवन यहाँ अनेकों समस्याओं से त्रस्त। राजनीतिक स्वार्थ हेतु उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी।

बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी पोस्ट कर देशवासियों को संत रविदास जयंती की मंगल कामनाएं दी हैं।

आकाश आनंद ने लिखा है “जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात ।रैदास मनुष्य ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।महान संत, कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन”

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading