मोदी के संसदीय क्षेत्र में भीड़ ने पार्षद को बंधक बनाया।

Loading

Loading

मोदी के संसदीय क्षेत्र में पार्षद को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया

सीवर के गंदा पानी सड़क पर बहने की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलपुर खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर लोगों ने रविवार को पार्षद को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी भी की।

वाराणसी:पार्षद को रस्सी से बांधकर बंधक बनाते लोग

सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीवर की समस्या से नाराज लोगो का कहना है कि पिछले दस दिनों से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से संबंधित स्थानीय लोगो की शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस है। आक्रोशित लोगो ने पार्षद को बंधक बना लिया।

इस घटना का वीडियो हुआ वायरल

आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत दस दिनों से सीवर की समस्या की वजह से सड़क पर सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसकी वजह से इलाके में गंदगी और बदबू से स्थानीय लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बंधक बना लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Leave a Reply

Discover more from Nidar Sanvad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading